Bareilly News : ट्रक की टक्कर से युवक की मौत
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली ग्राम पोनगला से घर वापस जाते समय चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया
जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । थाना फरीदपुर के गांव सिमरा केशव पुर निवासी हरीश गिरी 32 वर्षीय पुत्र अनोखी गिरी पोनगला गांव से घर वापस मोटरसाइकिल से जा रहा था कुआं डांडा सिमरा के पास फरीदपुर बीसलपुर रोड पर चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे हरीश गिरी गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया जिला अस्पताल पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया हरीश गिरी की पत्नी रेखा देवी और दो बच्चे हैं । पुलिस ने शव का पंचनामा भरके शव को पोस्टमार्टम को भेजा।