Bareilly News : पंडित राधेश्याम कथा वाचक की 134 वीं जयंती पर यज्ञ पुरोहित सम्मानित ,
अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के तत्वावधान में राधेश्याम रामायण के रचयिता स्वर्गीय पंडित राधेश्याम शर्मा कथा वाचक की 134 वीं जयंती के अवसर पर बिहारीपुर खत्रियांन बरेली में आयोजित कार्यक्रम में घर घर 1034 यज्ञ कर चुके पंडित हरिओम गौतम को सम्मानित किया गया ,
सम्मान से अभिभूत पंडित हरिओम गौतम ने गीता के श्लोक यद्यदाचरित श्रेष्ठस्त देवतरोजन: की व्याख्या करते हुए कहा कि श्रेष्ठ पुरुष जैसा जैसा कर जाते हैं उनका अनुसरण आने वाला समाज करता है
पंडित राधेश्याम जी ने राधेश्याम रामायण रूपी काव्य की रचना की , जिसको घर घर गाया जाता है
राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी ने कहा कि पंडित राधेश्याम जी की मूर्ति लगानी चाहिए इस पर जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे,
राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय राज शर्मा ने कहा पंडित जी की जयंती पर यज्ञ पुरुष हरिओम गौतम को सम्मानित कर बरेली ब्राह्मण सभा ने श्रेष्ठ व्यक्ति का सम्मान हेतु चयन किया है जो स्वागत योग्य हैं
मानव सेवा क्लब के सुरेंद्र वीनू सिन्हा ने कहा कि पंडित राधेश्याम जी बरेली की धरती के अमूल्य रत्न थे , आज उनकी जयंती पर हम सब उन्हें नमन करते हैं उनके आदर्शों पर चलें,
कार्यक्रम में सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र देव त्रिवेदी , राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय राज शर्मा ,मंडल महामंत्री विशाल शर्मा ,प्रमोद उपाध्याय ,प्रमोद मिश्रा ,मानव सेवा क्लब के सुरेंद्र वीनू सिन्हा ,शिव कुमार शर्मा , मदन लाल शर्मा, राकेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़