Bareilly News : बर्दाशत नही होगा भ्र्ष्टाचार – अविनाध चंद्र एडीजी बरेली

बरेली। १९९० आईपीएस कैडर के पुलिस उपमहानिदेशक अविनाश चन्द्र ने शनिवार को अपना पदभार ग्रहण किया। शनिवार की शाम 8 बजे अपने कार्यालाय के सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान एडीजी अविनाश चन्द्र ने अपने कार्य प्रणाली की प्रमुखता बताते हुये कहा कि पुलिस और जनता के बीच सौहारद पूर्ण वातावरण कायम रहे।

जनता की सेवा करना पुलिस का मुख्य लक्ष्य है। जिसे पूरी ईमानदारी से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता के लिये उनसे मिलने के कार्यालय समय के अलावा कभी भी शिकायत कर्ता मिल सकता है। उनका मानना है कि फरियादियों की शिकायतों को थाना स्तर पर ही निस्तारण किया जाये। यदि कोई पुलिस कर्मचारी या अधिकारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनता भी बिना वर्दी के पुलिस है और वर्दी पहनने वाले भी आम नागरिक है। हालात को देखते हुए यदि किसी भी नागरिक को कोई घटना या कोई संदिग्ध दिखाई दे तो वह इसकी सूचना मुझे या मेरे अधिनिस्थों दे सकता है। गोपनीयता बनाये रखते हुये तत्काल कार्यवाही की जायेगी।

आईपीएस अविनाश चन्द्र १९८५ में आईआईटी रूड़की से बीटेक करने के बाद पहली नौकरी इंजीनियरस इंडिया लिमि. में सहायक अभियन्ता के पद पर रहे। उसके बाद इंडियन इंजी. सर्विसेज, इंडियन आर्डिनेंस फैक्ट्री में असिस्टेंट वक्र्स मैनेजर के पद रहे। उसके बाद इंडियन रेलवे में असिस्टेंट मैकेनिकल इंजी. के पद पर सर्विस की। १९९० में भारतीय पुलिस सेवा में सलेक्ट होने के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी व सहायक पुलिस अधीक्षक इलाहाबाद, पुलिस पुलिस अधीक्षक नगर इलाहाबाद उसके बाद अलमोड़ा, पीलीभीत, गोण्डा, गाजिपुर, फैजाबाद, बुलंद शहर समेत ११ जनपदों में पुलिस अधीक्षक – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद नियुक्त रहे।

उन्होंने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक इंटेलीजेंस लखनऊ में दो बार नियुक्त रहे। पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र के पद पर लगभग पौने दो वर्ष नियुक्त रहे। भारत सरकार ने प्रतिनियुक्त पर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक के पद पर एसएसबी में सिलीगुड़ी (पं.बंगाल) एवं लखनऊ में साढ़े पांच वर्ष नियुक्त रहे। १७ मई २०१७ से २२ फरवरी २०१९ तक अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन के पद पर नियुक्त रहे।

भारतीय पुलिस सेवा के दौरान एडीजी अविनाश चन्द्र को राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा चिन्ह, सन् २००८ में राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, वर्ष २०१४में वीरता के लिये राष्ट्रपति पदक (गैलेन्ट्री मेडल), नक्सली व आतंकवादी मुठभेड़ के लिये प्रदान किया गया। पुलिस महानिदेशक एवं सशस्त्र सीमा बल द्वारा कमेन्डेशमन डिस्क-सिल्वर ०२ एवं गोल्डन डिस्क-०१ से सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: