Bareilly News : अज्ञात बाहन ने मारी टक्कर छात्र की मौत
बरेली । थाना इज़्ज़त नगर की कालोनी हंस नगर निवासी सतेन्द्र गंगवार उर्फ अंशु पुत्र हरप्रसाद गंगवार अपनी बाइक से इज़्ज़त नगर स्टेशन काम से गया था
रात को बहा से बापस घर आ रहा था रास्ते मे अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी घटना स्थल पर मौत हो गई म्रतक सतेन्द्र गंगवार के मौसा राजीव गंगवार ने बताया सतेन्द्र गंगवार BSC फाइनल का छात्र था इज़्ज़त नगर स्टेशन बापस घर आ रहा था किसी अज्ञात बाहन ने बाइक में टक्कर मार दी सतेंद्र की मौत हो परिजनो को पुलिस ने सूचना दी परिजनों को शब जिला अस्पताल मे मिला परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने पंचनामा भर शब का पोस्टमार्टम कराया।