Bareilly News : टैक्टर ट्राली पलटने से दो की मौत
बरेली के थाना बहेड़ी के गांव मिशन पुर गुलड़िया के निवासी सूरज पुत्र रामचन्दर दूसरा भाई कमल पुत्र वनवारी लाल दोनों टैक्टर ट्राली से गन्ना केसर मिल डालकर आ रहे थे
टैक्टर को कमल चला रहा था सकरस गांव से आगे टैक्टर ट्राली पलट गई सूरज और कमल की घटना स्थल पर मौत हो गई पुलिस को किसी ने सूचना दे दी मोके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिवार को सूचना दी मोके पर परिजन पहुंचे परिवार में कोहराम मच गया बहेड़ी पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को बरेली भेजा