Bareilly News : थाना बिथरी चैनपुर बरेली पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को किया-गिरफ्तार…

प्रेस नोट दिनांक 11.09.2022 थाना बिथरी चैनपुर-जनपद बरेली

बरेली। थाना बिथरी चैनपुर #bareillypolice द्वारा 505 पेटी अंग्रेजी शराब फोरसेल इन पंजाब (अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रूपये), 40 कट्टे बुरादा भरे एक ट्रक नं0 UP 26 T 7655, 2 अदद मोबाइल बरामद कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बरेली के कुशल पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय जनपद बरेली के मार्गदर्शन में थाना बिथरी चैनपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.09.2022 को की जा रही प्रभावी चैकिंग और खुफिया मुखविर तंत्र के माध्यम से कल्लू ढाबे के पास ट्रांसपोर्टनगर से अवैध शराब सहित 505 पेटी अंग्रेजी शराब फोरसेल इन पंजाब, 40 कट्टे बुरादा भरे एक ट्रक नं0 UP 26 T 7655, दो अदद मोबाइल सहित अभियुक्त 1. मोहम्मद फारूख पुत्र मौ० आमद निवासी ढकिया जलालपुर थाना बिलसण्डा जनपद पीलीभीत 2. इसरार अली पुत्र अबरार अली नि0 मो0 सकलेन नगर थाना बारादरी बरेली को गिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध थाना बिथरी चैनपुर बरेली पर मु०अ०स० 539/2022 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 व 420 IPC पंजीकृत किया गया गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है।

अपराध करने का तरीकाः- अभियुक्तों ने पूछने पर बताया गया कि हमारा साथी शाकिर कुरैशी पुत्र उमर कुरैशी नि० मौहल्ला हजियापुर खजूर वाली मस्जिद थाना बारादरी बरेली है हम लोग शाकिर कुरैशी के साथ मिलकर पंजाब से पंजाब में बिकने वाली शराब को गाड़ी में भरकर उसके ऊपर अन्य सामान लादकर छिपाकर तस्करी करके बिहार ले जाकर बेचने का कारोबार करते हैं। पंजाब से खरीदने का सारा प्रबन्ध शाकिर कुरैशी ही करता है। अभियुक्तगण से पूछताछ में अपराध कारित करने वाले अन्य संदिग्ध लोगों के बारे में भी जानकारी हुई है। जिनका पता लगाकर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

गिरफ्तार अभियुक्तों को विवरणः- 1. मोहम्मद फारूख पुत्र मौ0अहमद नि0 ढकिया जलालपुर थाना बिलसण्डा जनपद पीलीभीत 2. इसरार अली पुत्र अबरार अली नि0 मो0 सकलेन नगर थाना बारादरी-बरेली

नाम पता फरार अभियुक्तः- 1. शाकिर कुरैशी पुत्र उमर कुरैशी नि० मोहल्ला हजियापुर खजुर वाली मस्जिद थाना बारादरी-बरेली

बरामदगी का विवरणः- 1. कुल 505 पेटी अंग्रेजी शराब फोरसेल इन पंजाब (160 पेटी बोतल की, 165 आधा की, 180 पेटी क्वार्टर की) अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रूपये । 2. 40 कट्टे बुरादा भरे 3. एक ट्रक नं0 UP 26 T 7655 4. दो अदद मोबाइल

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः- 1. उ0नि0 श्री संजीव कुमार थाना बिथरी चैनपुर बरेली 2. उ0नि0 श्री लक्ष्मण चंद्र थाना बिथरी चैनपुर बरेली 3. उ0नि0 श्री सोनू कुमार थाना बिथरी चैनपुर बरेली 4. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार थाना बिथरी चैनपुर बरेली 5. का0 3454 राजेश थाना बिथरी चैनपुर बरेली 6. का0 220 जितेंद्र कुमार थाना बिथरी चैनपुर बरेली 7. का0 283 यतेश थाना बिथरी चैनपुर बरेली 8. का0 347 अखिलेश थाना बिथरी चैनपुर बरेली 9. का0 1355 जसवीर सिंह थाना बिथरी चैनपुर बरेली 10. का0 3608 पवन कुमार थाना बिथरी चैनपुर बरेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: