Bareilly news :दुकान लगा रहे व्यापारी को जान से मारने की धमकी व्यापारी ने लगाई SSP से न्याय की गुहार

बरेली I दिनांक 08-01-2022 को प्रार्थीगण ने दुकान के शटर के मरम्मत हेतु सुवह दुकान खोल रहे थे

कि तभी लालता प्रसाद पुत्र तेजराम व सुरजादेवी पत्नीलालता प्रसाद विकास व अनुराग पुत्रगण लालता प्रसाद निवासी ग्राम कॉथरपुर ने अचानक प्रार्थीगण पर ईट पत्थर से जान लेवा हमला कर दिया उस समय मौके पर और भी ग्रामीण आ गये जिन्होने विपक्षीगणों को न्या विपक्षीगण जाते जाते प्रार्थीगण को ऐलानिया धमकी दे गये कि दुबारा की और आये तो जान से मार देंगे । पूरी घटना का वीडियो प्रार्थी के घर न पर लगे सी.सी.टी.वी. में कैद है । अत : श्रीमानजी से प्रार्थना है कि उपरोक्त घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने कृपा करें आपकी महानकूपा होगी ।

 

 

 

 

बरेली से अमरजीत सिंह, अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: