Bareilly News : भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली की टीम को मिली कामयाबी

भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली की टीम को मिली कामयाबी अभियुक्त श्री संदीप कुमार भारती पुत्र स्व० श्री मुखराम निवासी बायपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर हाल पता म0न0 32 सिविल लाइन श्री प्रमोद सक्सैना का मकान थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं सम्प्रति ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियां एंव पंचायत जनपद बदायूं को 10,000/- (दस हजार रुपये) रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

आज दिनांक 10.09.2024 को उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टोलरेंस की नीति को अपनाते हुये श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में मुझ पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली मण्डल बरेली के निर्देश पर ट्रैप टीम प्रभारी श्री इश्तियाक वारसी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली ने टीम के अन्य सदस्यगण के साथ अभियुक्त श्री संदीप कुमार भारती सम्प्रति ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियां एंव पंचायत जनपद बदायूं को दिनांक 10.09.2024 समय 11:55 AM पर उत्कोच के रूप में 10,000/- रुपये लेते हुये रेड चीफ शोरूम के सामने तिराहा पर से निकट सुनीति हास्पीटल जनपद बदायूं से रंगे हाथ पकड़े गये।

शिकायतकर्ता श्री नेम सिंह पुत्र श्री बद्री प्रसाद निवासी ग्राम फतेहपुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 एंव 2024 ग्राम फतेहपुर ब्लाक जगत में किये गये निर्माण/विकास कार्य का आडिट कराने के एवज में संदीप कुमार भारती द्वारा 10,000/- रुपये उत्कोच के रूप में मांग की गयी और इस उत्कोच की धनराशि 10,000/- रुपये रिश्वत लेते हुये ट्रैप टीम द्वारा संदीप कुमार भारती रंगे हाथ पकड़े गये । अभियुक्त श्री संदीप कुमार भारती के विरुद्ध थाना बिनावर जनपद बदायूं पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरेली मण्डल बरेली का कोई भी पीड़ित व्यक्ति पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, बरेली के मो0नं0 9454405475 एवं प्रभारी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, बरेली इकाई थाना के मो0नं0 9454401653 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: