Bareilly News : लाल फाटक पुल से उतरते डिवाइडर से टकराया ट्रक, लगी भंयकर आग
#bareillypolice #bareillytraffic #dmbareilly #sspbareilly #rtobareilly
बरेली। जिला पीलीभीत से अनूपशहर जाते हुए मंगलवार सुबह करीब पांच बजे ट्रक लाल फाटक से उतरते हुए डिवाइडर से टकरा गया। ये देख ट्रक ड्राइवर जल्दी से ट्रक से उतर कर भाग निकला।
जिसके तुंरत बाद ही ट्रक में भयंकर आग लग गई। जिसकी जानकारी मिलते ही अग्निशमन सेवा की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटे भर मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया।
एफएसओ संजीव कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच कर घंटे भर में आग पर काबू लिया । ट्रक ड्राइवर डिवइडर पर ट्रक टकराते ही ट्रक से उतर गया था जिससे उसकी जान बच गई मगर ट्रक में रखा सामान सभी जल गया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल