प्रधानमंत्री ने की मन की बात भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प।
बरेली। शहर विधायक के सभागार में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके मन की बात का सीधा प्रसारण किया गया इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, शहर विधायक डॉ अरुण कुमार के साथ अनेक भाजपा कार्यकर्ता थे प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो सेना के जवान शहीद हुए हैं उनकी याद में एक स्मारक दिल्ली में बनाया जाएगा और उन्हें पूर्ण सम्मान दिया जाएगा उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर परीक्षा में अच्छे नंबर लाने की सलाह दी और आगामी चुनाव के बाद पुनः भाजपा की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जुड़ जाने का भी संदेश दिया प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात में कहा तो उनकी सरकार ने देश में सुख समृद्धि और विकास का कार्य किया है इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मोहित अरोरा , सतीश कातिब , संतीश सक्सेना , अशोक गंगवार , विशाल सक्सैना, तिलकराज डिसूजा , वीएन अरोरा , गुलशन आनंद , रंजीत बाल्मीकि , सजीव अग्रवाल , राजेश साहनी , रितेश पांडेय , शैलेंद्र गौड़ आदि कार्यकर्ताओं ने एलइडी पर प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण देखा और से जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।