Bareilly News : गाड़ी वापस मांगने पर मालिक की कर दी पिटाई
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला मलूकपुर निवासी मोहम्मद आलम पुत्र अमीर अहमद कार चोबी का काम करता है
मोहम्मद आलम के पास फैज नौकरी करता है फैज का भाई चांद 4 दिन पहले मोहम्मद आलम से मोटरसाइकिल मांग कर ले गया था आज सुबह मोहम्मद आलम उसके घर मोटरसाइकिल मांगने गए इस बात को लेकर चाँद के परिवार वालों ने मोहम्मद आलम की पिटाई कर दी और सिर में ईँट मार दी थाना जिला में मोहम्मद आलम ने तहरीर दी पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा