बरेली । थाना भुता ग्राम भंडारिया के रहने वाले हरपाल पुत्र स्व फकीरचंद ने बताया मैंने अपने पड़ोसी दीपक कुमार पुत्र बेचेलाल मेरे पास आया था और मुझसे कह रहा था मैं बहुत मुसीबत में हूं मुझे 20 हजार रुपए उधार दे दो मैं तुम्हें बहुत जल्दी चुका दूंगा
मैंने विश्वास करते उसे ₹20000 उधार के रूप में दे दिए काफी महीने भी जाने के बाद उसने एक भी रुपया नहीं लौटाया जब मैंने अपने रुपए वापस मांगे तो रात में जंगल में कुछ अज्ञात लोगों के साथ मुझे घेर लिया और उठाकर ले जाने लगे कहने लगा इसको मार कर झाड़ी में फेंक देते हैं अपना रुपया लेना भूल जाएगा