बरेली के थाना किला के मोहल्ला स्वाले नगर में पानी की टंकी के पास निवासी सोमवती नगर निगम की कर्मचारी के घर मे रात में 6 बदमाश घुस गए दीपाली और शीतल के तमंचा लगा दिया और बोले सोर मचाया गोली मार देंगे बदमाशो ने मोबाइल की बैटरी और सिम निकाल दिया सोमवती के ऊपर कम्बल डाल दिया कहा कम्बल से बाहर निकली तो बच्चो के गोली मार देंगे बदमाशो ने नाक की लोंग , कान के कुंडल , हार सोने का , वेसर , मंगल सूत्र , 5 जोड़ी पायल 15 हजार नगद लूट ले गए सोमवती ने बताया उनके पति बाबूराम नगर निगम में कर्मचारी थे उनकी मौत के बाद सोमवती को जलकल विभाग में चपरासी के पद पर तैनात है रात को 12 बजे घर का दरबाजा भिड़ा हुआ था कुंडी नही लगी थी अपने बेटे सुनील जा आने का इंतजार कर रही थी 6 बदमाश दरबाजा खिलकर अंदर घुस गए आदा घंटा तक घर में लूट की बदमाश चले गए उसके बाद पुलिस को सूचना दी मोके पर पहुची पुलिस ने जांच शुरू कर दी