Bareilly News : तहसील मीरगंज स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण विकास खण्ड मीरगंज बरेली
खुले में शौच से मुक्त (ओ डी एफ )घोष णा 30 अ क्तुवर 2018।
इस मौके पर मान नीय विधायक डीसी वर्मा एस डी एम मीरगंज रोहित यादव ब्लॉक प्रमुख राजीव गुप्ता प्रभारी वीडियो वीर विक्रम सिंह एडीओ पंचायत सोहन लाल रस्तोगी एवम छेत्रीय प्रधान एवम कर्म चारी गण उपसिथ रहे। इस मौके पर अच्छे शौचालय निर्माण का उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशास्ति पत्र वितरित किये गये।