Bareilly News : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने रैली की सफल बनाने को लेकर की बैठक
बरेली। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अजय पाल सिंह गंगवार के नेतृव में जिला अस्पताल के सभा गार में विभिन संगठनों के प्रति निधियों की बैठक सम्पन्न हुई
जिसमें अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर होने 21 नवम्बर को मशाल जुलूस को सफल बनाने के लिए कोई कसर न छोडने का संकल्प लिया,बैठक में राम नरेश सिंघ , वी सी यादव , जनार्दन गंगवार, दिनेश चंद्र शर्मा , और परिवहन विभाग , सिंचाई विभाग, संविदा कर्म चारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे परिषद की प्रमुख मांगो में पुरानी पेंशन को बहाल करने , संविदा आउट सोरसिंग को समाप्त करने, आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्म चारी घोषित करने, आदि है।