पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने परसरामपुर थाने का किया औचक निरीक्षण,दिया आवश्यक निर्देश*

इस दौरान उन्होंने थाना परिसर व कार्यालय की साफ सफाई का जायजा लिया।आज दिनांक 28 अक्टूबर दिन बुधवार को दोपहर में पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र अनिल कुमार अचानक परसरामपुर थाने पहुंचे।

जहां उन्होंने थाने व कार्यालय की साफ सफाई का जायजा लिया तथा कार्यालय में रखे अभिलेखों,अपराध रजिस्टर,आंगतुक रजिस्टर,मालखाना,महिला व पुरूष हवालात का निरीक्षण कर वहां की स्थितियों की जानकारी ली।इस दौरान आई.जी ने अभिलेखों के उचित रख रखाव के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया, साथ ही आगंतुक रजिस्टर में अंकित शिकायतों के विषय में जानकारी लेने के बाद उनके निस्तारण की स्थितियों की पूंछतांछ भी की। उन्होंने पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल उन पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किये।कार्यालय के निरीक्षण के बाद उन्होंने वहां स्थित मेस में जाकर भोजन की गुणवत्ता को परखा तथा मेस में बनने वाले भोजन को साफ व स्वच्छ रखने के साथ उन्होंने पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने को आदेशित किया । इसके साथ ही उन्होंने थाने पर खडे माल मुकदमाती वाहनों को दिये गये निर्देशों के अनुरूप् डिस्पोजल कराने का निर्देश भी जारी किया।तत्पश्चात कोविड-19 डेस्क का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करने व समय समय पर हाथों को साफ करने के साथ आपस में उचित दूरी बनाये रखने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने थाने के महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण भी किया एवं महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिए *”मिशन शक्ति’’* का शिक्षण संस्थानों सहित अन्य महिलाओं से सम्बन्धित स्थलों पर जाकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए मनचलों एवं शोहदों के विरूद्ध कार्यवाही एवं महिलाओं एवं बालिकाओं के शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश भी दिये।

 

लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह-(राजू शर्मा) की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: