Bareilly News : विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान-2023 तृतीय चरण 03.10.2023 से 31.10.2023 तक चलेगा

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान-2023 (तृतीय चरण) मण्डल के समस्त जनपदों की ग्राम पंचायतों में दिनांक 03.10.2023 से चलाया जा रहा है जो 31.10.2023 तक चलेगा। जिसमें आज दिनांक 10.102023 को इस अभियान के अन्तर्गत कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जे०ई०ए०ई०एस० की रोकथाम हेतु विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का ग्राम पंचायत खरदाह ई० कुआटांडा, विकास खण्ड- भुता जनपद- बरेली में सफल आयोजन कराया गया।

अभियान में कृषक भाई एवं श्री गौरव सिंह, प्रभारी कृषि रक्षा इकाई, मुता, जनपद बरेली उपस्थित रहे। अभियान के मुख्य अतिथि के रूप में श्री विश्व नाथ, उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) बरेली मण्डल, बरेली द्वारा कृषक भाईयों को उक्त कार्यक्रम हेतु जागरूक किया गया कि चूहें एवं छछूंदर द्वारा स्क्रब टाइफस एवं लेप्टोस्पायरोसिस नामक बीमारी फैलती है। यदि समय पर इसका उपचार नहीं किया जाता है तो इस बीमारी से मृत्यु भी हो सकती है जिसके लिये चूहे एवं छछूंदर का नियंत्रण अति आवश्यक है।

चूहे अपना बिल झाडियों, कूड़ों एवं मेढ़ी आदि में स्थायी रूप से बनाते हैं, जिसके लिये खेतों का समय-समय पर निरीक्षण एवं साफ-सफाई करके इनकी संख्या को नियंत्रित किया जा सकता है। चूहा एवं छछूंदर नियंत्रण हेतु अन्न भण्डारण पक्का कंकरीट पत्थर धातु का बने पात्रों में ही चारना चाहिए ताकि उनको भोज्य पदार्थ आसानी से न मिल सके। साथ ही एल्युमिनियम फास्फाइड दवा की 03-04 ग्राम मात्रा प्रति जिंदा बिल में डालकर बिल बन्द कर देने से उससे निकलने वाली फास्फीन गैस से चूहे मर जाते है।

घरों में ब्रोमोडियोलान 0.005 प्रतिशत के बने चारे की 10 ग्राम मात्रा, जिंक फास्फाइट 80 प्रतिशत 01 ग्राम मात्रा प्रत्येक जिंदा बिल में रखने से चूहें उसको खाकर मर जाते है। खेत के चूहे नियंत्रण हेतु 06 दिवसीय योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। अन्त में कृषि विभाग की योजनाओं के लाभ के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी कि किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत ई-केवाई०सी० 15 अक्टूबर 2023 तक करा लें साथ ही पराली प्रबन्धन, कृषि रक्षा यंत्र कृषि रक्षा रसायन एवं बायोपेस्टीसाइड्स पर मिलने वाले अनुदान व प्रयोग के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: