Bareilly news : बेटा देता था मां को नशा बेहोश होने पर घर मे चुराता था पैसे
बेटा देता था मां को नशा बेहोश होने पर घर मे चुराता था पैसे मां ने लगाई अपने बेटे के खिलाफ एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली । थाना सुभाष नगर क्षेत्र के मणिनाथ के रहने वाले तारा सिंह चौहान की पुत्री विशन कुमारी ने एसएसपी को शिकायत में बताया मैं अपनी मर्जी से कुछ समय अपने बच्चों के साथ निवास पर बताती हूं करीब 1 महीने पहले मेरे छोटे बेटे प्रीतम सिंह पुत्र तारा सिंह कटघर बरेली में रहने गई तो और अपना जेवर जोकि पुरखों का है करीब 10 से 15 तोला होगा अपने साथ ले गई थी मेरा छोटा बेटा मुझे डरा धमकाकर समस्त जेवरात बैंक के लॉकर में रखने को कहा मैंने मना करा तो मुझे खाने में नींद की गोलियां दे दी जब मैं बेहोश हो गई तो मेरा सारा जेवर लेकर फरार हो गया।