Bareilly news : शिवरात्रि के अवसर पर चौपला से निकाली गई शोभा यात्रा।
बरेली (अशोक गुप्ता )- पावन पर्व शिवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की शोभा यात्रा का आयोजन किया।
बरेली के चौपला स्थित शिव बगिया मंदिर से प्रत्येक वर्ष शोभायात्रा निकाली जाती है। आज भगवान शिव की शोभायात्रा चौपला से शुरू होकर,अयूब खान चौराहा, नावेल्टी चौराहा, बिहारीपुर पुलिस चौकी होते हुए शिव बगिया मंदिर के पास समाप्त हुई। इस शोभायात्रा में आयोजक अनिल सक्सेना, गोकुल सिंह ,संजीव, पप्पू सहित तमाम श्रद्धालु शामिल हुए।