Bareilly News : सखी लेडीज ग्रुप के द्वारा एक रेस्टोरेंट में कार्यक्रम का आयोजन
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #sspbareilly #bareillypolice #bareillytraffic #bsreilly_nn #Blysmartcity #BlyInformation
सखी लेडीज ग्रुप के द्वारा एक रेस्टोरेंट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो करवा चौथ व दिवाली की थीम पर था जिसमें महिलाओं ने रैंप वॉक, म्यूजिकल चेयर, हाउसिंग ,डांस विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया कार्यक्रम में प्रीति गुप्ता को प्रथम, पारुल गुप्ता को द्वितीय व शशि वाला को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ कार्यक्रम में जज श्रीमती डॉक्टर पूर्णिमा अनिल जी थी जिनका सहयोग अंजालिका, अंजेला ने किया कार्यक्रम का आयोजन अंजली राय जी की ओर से किया गया था मीडिया प्रभारी रचना सक्सेना का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम में रेनू ,बबीता, निशा ,विनीता ,सुधा, लक्ष्मी , रुचिका, जय, नीतू आदि उपस्थित रहे
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल