Bareilly News : साधु भी अनशन पर, जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा की मांग
#dmbareilly #cdobareilly #bareillykikhabar #commissiobetba1 #blysmartcity #bareilly_nn #ajayshukla #congressparty
साधु भी अनशन पर, जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा की मांग
नेहरू जी की प्रतिमा नहीं लगी तो गाय , 12 कुत्तों के साथ साधु करेंगे अनशन, दो साधु भी बैठे अनशन पर
कांग्रेसियों के साथ साधु भी अनशन पर जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा की मांग
बरेली, जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा पार्क पर आज सातवे दिन भी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉ के बी त्रिपाठी , जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला महासचिव उल्फत सिंह कठेरिया इसके अलावा योगी कल्याण समिति के संस्थापक योगी विजय देव नाथ महाराज जी भी अनशन पर बैठे गए।
कल्याण समिति के संस्थापक योगी विजय देव नाथ महाराज जी सहित दो बाबा अनशन पर बैठ गए है। बाबाओं का कहना है कि साथ महीने पहले चाचा नेहरू की प्रतिमा को सौन्द्रीयकरण करने के नाम पर हटा दिया गया था इसके बाद आजतक उनकी प्रतिमा नहीं लगाई , पता चला कि उनकी मूर्ति कूड़ा करकट में मिली । यह देश और समाज के लिए शर्मनाक है।
इस मौके पर बाबा हठ योगी विजय नाथ ने बताया कि वह अभी आज से अनशन पर बैठे है। अगर मूर्ति नहीं लगी तो अपने साथ छोटे बड़े 12 कुत्तों के साथ एक गाय और अपने एक शिष्य के साथ धरने पर बैठ जायंगे । और तब तक नहीं उठेंगे जब तक देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति नहीं लग जाती है।उनकी मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द 14 नवंबर से पहले चौराहे पर मूर्ति लगा दे।
उपस्थित कांग्रेस जनों मे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कुमुद गंगवार, महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट , उपाध्याय ईलयास अंसारी, मुराद बेग, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला उपाध्यक्ष राजन उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष सुरेश बाल्मीकि, राहुल गिहार, पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद जकी,मुकेश बालमिकि, कमरूद्दीन सैफी, अनिल देव शर्मा, गुड्डू खा, अमित कश्यप, निशाकत अली,मुदित प्रतापी सिंह , रिजवान खान, नाहिद सुल्ताना , बेचे लाल , ईरशाद मंसूरी, रिंकू बाल्मीकि, ईमरान खान, अयाज खान, सुखविंदर सिंह, तबरेज खान, मोईद सिद्दीकी, फरान आदि उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल