Bareilly News:रोटरी क्लब दशहरा मेला 10 से , पहुचेंगी भजन सम्राट गीतांजली राय
रोटरी क्लब दशहरा मेला 10 से , पहुचेंगी भजन सम्राट गीतांजली राय
बरेली। रोटरी क्लब आंफ बरेली साउथ के तत्वावधान में रोटरी
दशहरा मेला 10,11 व 12 अक्टूबर को बरेली क्लब ग्राउण्ड पर आयोजित
किया जायेगा। रो. डा.सुनील कुमार का कहना है कि 10 अक्टूबर को फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, स्कूल बैण्ड कम्पटीशन की प्रतियोगिता, 11 अक्टूबर को ब्यास आंफ बरेली प्रतियोगिता,मेला क्वीन प्रतियोगिता
समपन्न होगी तथा 12 तारीख को डांस बरेली डांस प्रतियोगिता तथा मेला कवीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। मेले के अन्तिम दिन 12 अक्टूबर को डांस बरेली डांस प्रतियोगिता तथा मेला क्वीन
प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसी दिन म्यूजिकल नाईट का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। स्वादिष्ट व विविध प्रकार के अल्पाहार व भोजन की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। जिसको मेजबान कैटर्स द्वारा जिम्मेदारी ली गई।
इस मेले से प्राप्त आय को क्लब द्वारा समाज सेवा के कार्यो हेतु खर्च किया जाता है।। व्यापारी वर्ग वर्षो से अपने उद्यम को बझ़ाने के लिए व अपने उत्पादक के विज्ञापन के लिए मेले का आयोजन करते है। पत्रकार वार्ता के दौरान रो. संदीप मेहरा, रो.कपिल अग्रवाल, रो. टी सी अरोड़ा आदि मौजूद रहें।