Bareilly News :थाना इज्जत नगर के वासियों ने जिलाधिकारी से कोटेदार के खिलाफ की शिकायत
थाना इज्जत नगर के वासियों ने जिलाधिकारी से कोटेदार के खिलाफ की शिकायत बरेली प्रार्थी गण ग्राम डांडिया थाना इज्जत नगर बरेली का रहने वाले हैं प्रार्थी गण के ग्राम की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान जोरावर पुत्र झम्मन लाल के नाम है
दिनांक 18519 को प्रार्थी गणों को सूचना मिली कि कोटेदार ने एक ड्रम मिट्टी का तेल दिलीप पुत्र गुरबचन सिंह निवासी तिगरा गोटिया के हाथ बेचा प्रार्थी गण जब वहां पहुंचे तो वहां एकदम मिट्टी का तेल देखा और थाना हाफिजगंज पुलिस को फोन किया थाना पुलिस जब वहां पहुंची तो दिलीप मौजूद मिला तथा उस ने पुलिस को बताया कि उसने यह तेल कोटेदार जोरावर से खरीदा है जिसकी वीडियो पुलिस द्वारा एवं प्रार्थी गणों द्वारा भी बनाई गई तथा पुलिस द्वारा मिट्टी के तेल का सैंपल नहीं भरा गया और ड्रम के ऊपर गोदरेज लिखा हुआ था पुलिस वाले उक्त तेल की सुपुर्दगी जिस व्यक्ति से पकड़ा उसकी एवं ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में देकर चले आए कोटेदार ने रात को मिट्टी के तेल का ड्रम गायब कर दिया तथा उसके स्थान पर दूसरा ड्रम जिस पर मैंने लिखा है रख दिया जिसे जांच के दौरान सील कर आ गया है घटना केस में प्रार्थी गणों ने सप्लाई स्पेक्टर डी एस ओ एस डी एम डी एम को फोन किया परंतु कोई आला अधिकारी नहीं पहुंचा फोन करने के 1 घंटे बाद एसडीएम साहब से बात हुई तो उन्होंने कहा कि अभी विभाग से कोई पहुंच रहा है परंतु कोई व्यक्ति घटनास्थल पर नहीं पहुंचा कोटेदार विभागीय लोगों व पुलिस से मिलकर सरकार व जनता को धोखा दे रहा है जिसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होना न्याय हित में है ज्ञापन देने वालों में रविंद्र कुमार कमलेश कुमार राजेश कुमार चेतराम पूरनलाल अर्जुन सिंह दीनानाथ परमजीत सिंह आदि उपस्थित रहे