Bareilly News : पंजाबी महासभा द्वारा समिति की तरफ से वृंदावन के लिए बस रवाना
बरेली पंजाबी महासभा द्वारा समिति की तरफ से एक बस वृंदावन के लिए हर महीने की 6 तारीख को बांके बिहारी मंदिर से रात्रि 11:00 बजे जाएगी कल एक बस वृंदावन के लिए रवाना हुई
जिस को हरी झंडी पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी भगवत सरन ने दी इस मौके पर मौजूद संजय आनंद मौजूद रहे
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !