Bareilly news : होटल रेडिसन ब्लू में हो रहे होली उत्सव पर रशियन डांस का किया विरोध
बरेली (अशोक गुप्ता )- होली पर होने बाले रसियन डांस को लेकर विश्व हिंदू परिषद और भारतीय राष्ट्रीवादी दल ने सिटी मजिस्ट्रेट से शिकायत की कहा कि हाल ही में संचालित हुए होटल रेडिसन ब्लू होली के उत्सव से पूर्व 17 मार्च को रंग बरसे नाम से एक आयोजन किया जा रहा है
आयोजन को लेकर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अंशु अग्रवाल होटल रेडिसन ब्लू पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि होली आयोजन इस होली आयोजन में रशियन डांसर होटल रेडिसन ब्लू द्वारा बुलाई जा रही है जोकि अन्य स्थानों नर्तकी के नाचने पर पाबंदियां हैं फिर भी होटल रेडिसन ब्लू वाले प्रशासन के इन नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं आयोजन में भांग दारू आदि की भी व्यवस्था होने की बात कही आशु अग्रवाल ने कहा यह आयोजन एक तरीके से कहा जाए तो दारु पीने और नशा करने वालों लड़कियों के साथ डांस करने के लिए किया जा रहा है ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने को प्रशासन से मांग की शिकायत के दौरान विश्व हिंदू परिषद से आशु अग्रवाल , दिव्य चतुर्वेदी , संजय शुक्ला , भरत भारद्वाज , हिन्दू जागरण मंच अमन भारद्वाज , देव दिवाकर , भारतीय राष्ट्रीवादी दल अमित राठौर , वैभव शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।