Bareilly News : लखबीर सिंह “लक्खा” के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर
#allrightsmagazine #bareillykikhabar #news #dmbareilly #sspbareilly #commissionerba1 #लखबीर_सिंह_लक्खा #कार्यक्रम_तैयारियां_जोरों_पर
बरेली 25 नवंबर। श्री श्याम सहारा सेवा समिति के तत्वाधान में आगामी 26 नवंबर को आयोजित भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा की भजन संध्या कार्यक्रम की टिबरीनाथ मंदिर में तैयारियां जोर-शोर से आरंभ हो गई।
कार्यक्रम आयोजक सत्यप्रकाश “सत्यम” तथा सचिव कवल सिंह विग ने तैयारियों का जायजा लिया इससे पूर्व आज प्रातः भजन सम्राट लक्खा जी का बरेली आगमन हो गया, उन्हें शहर के एक होटल में ठहराया गया है कार्यक्रम स्थल पर लगभग 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है मीडिया गैलरी भी बनाई गई है।
कार्यक्रम कल सायंकाल 7:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा जो मध्य रात्रि तक चलेगा कार्यक्रम स्थल पर सत्यप्रकाश “सत्यम”, कँवल सिंह विग, मनोज थपलियाल, सौभाग्य सक्सेना, योगेश कुमार बंटी, शुभम अग्रवाल, दीपक श्रीवास्तव, अमरजीत सिंह आदि लोगों ने तैयारियों का जायजा लिया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल