Bareilly News : आलू की तीव्रता से कराई जाए निकासी।
बरेली, 06 जुलाई। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि उद्यान एवं कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा निर्देशित किया गया है कि किसानों को उनकी भण्डारित उपज का अच्छा बाजार भाव मिल सके, इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित करते हुए शीतगृह से आलू की तीव्र निकासी करायी जाये।
अच्छा बाजार भाव प्राप्त होने से जहां किसानों की आय बढ़ेगी और उनका आलू की खेती के प्रति रुझान भी बढ़ेगा, जिससे प्रदेश में आलू के क्षेत्रफल में गुणात्मक वृद्धि होने की प्रबल संभावना बनी रहेगी।
शीतगृहों से आलू की पर्याप्त निकासी और मण्डियों में इसकी सतत् आवक सुनिश्चित करने के कड़े कदम उठाये जायें, जिससे प्रदेश के बाहर अन्य प्रदेशों में आलू की आपूर्ति के नाम पर खरीद फरोक्त पर अंकुश लगाया जा सके जमाखोरी करने वाले व्यक्ति के साथ-साथ सम्बन्धित शीतगृह स्वामी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल