फतेहगंज पश्चिमी।।कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एचएचओ चंद किरण यादव ने थाने की पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला। दअरसल इन दिनों नागरिगता संसोधन बिल लागू करने को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर योगी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर रखा है और सभी डीएम व कप्तानों को अपने-अपने जिलों में पूरी सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में बुधवार को सांय: 4:00 बजे कप्तान शैलेश कुमार पांडेय के आदेश के अनुपालन में एसएचओ चंद्र किरण ने दलबल के साथ फ्लैग मार्च निकालाकर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। एसएचओ ने कहा कि किसी भी तरह की अफ़बाहें न तो फैलाएं और न अफवाहें फैलाने वालों की सहायता करें।समाजविरोधी तत्वों को बलपूर्वक दमन कर दिया जाएगा। क्राइम इंस्पेक्टर राजवीर सिंह, एसआई संजय सिंह, सर्वेश कुमार, . रामवीर सिंह, रामकिशन , कांस्टेबल सत्येंद्र चौधरी, तरुण यादव , दीपक कुमार, अमित कुमार, चीनू कुमार, नवीन कुमार आदि साथ रहे।