Bareilly News : निर्दोष बेटे को पुलिस ने भेज दिया जेल
#bareillypolice #ssp_bareilly #adgzonebareilly #igrangebareilly #bareillykikhabar #allrightsmagazine
निर्दोष बेटे को पुलिस ने भेज दिया जेल ,लड़ाई की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की
बरेली। थाना सिरौली क्षेत्र के गांव पिपरिया उपराला निवासी राजू पाल पुत्र स्वर्गीय नाम्बर ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर एसएसपी से मारपीट की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
राजू पाल ने बताया कि मेरे गांव के ही रहने वाले मदनलाल पुत्र बेनीराम एवं द्वितीय पक्ष के रूमसिंह पुत्र बेनीराम एवं मुरारीलाल पुत्र चतुरभुज निवासी ग्राम टिकुरी थाना बजीरगंज जनपद बदायू के बीच आपस में 10 जुलाई की रात्री में झगड़ा हुआ था जिसमें मदनलाल ने बताया कि मुझपर हमला मेरे भाई रूमसिंह एव मेरे बहनोई मुरारीलाल ने किया है
जिसका साक्ष्य वीडियो में उपलब्ध है तथा रूमसिंह और मुरारीलाल भी कह रहे हैं कि मदललाल को हम दोनों ने ही मारा-पीटा है राजूपाल लड़ाई में हमारे साथ नहीं था मदनलाल के छोटे भाई धर्मेंद्र कुमार पुत्र बेनीराम ने थाना सिरौली में रूमसिंह एवं मुरारीलाल के साथ मेरे पुत्र राजूपाल के खिलाफ भी एफ आई आर करा दी जबकि दिनांक 10 जुलाई को दिन व रात्री में प्रवेनद्र पाल पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम पिपरिया उपराला की बहन की शादी में उपस्थिति था थाना सिरौली की पुलिस ने मेरे पुत्र को भी गिरफ्तार करके 31 अगस्त को जेल भेज दिया।एसएसपी से मांग की है की घटना की पूरी जांच कराई जाए जो दोषी है उस पर कार्रवाई की जाए।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल