Bareilly news : ओवैसी ने PM मोदी , अमित शाह और UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा

ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा

बरेली पहुंचे ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी ने बरेली के मिशन ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा यूपी का चुनाव हो रहा है या किंडरगार्टन का कोई ड्रामा हो रहा है यहां पर- ओवैसी मैं खरी खरी और सच्चाई को बयान करना मेरा मकसद रहा है। जब मैं सच्चाई बोलता हूं तो बहुत से लोगो के पेट मे दर्द हो जाता है। आज यूपी में आपके वोट की कोई अहमियत नही है। बीजेपी को आपके वोट की कोई जरूरत नही है। यूपी में बीजेपी के 300 एमएलए है इनमे एक भी मुस्लिम नही है। बाकी सपा को लगता है मिया तो इनके हम ही है। ये हमे छोड़कर कहा जायेगा सेलुरिज्म जिंदा नही है। सियासी सेलुरिज्म जिंदा नही है। ये सेकलुरिज्म का जनाजा अब हम नही उठाएंगे एक तरफ सपा, कांग्रेस, बीएसपी और दूसरी तरफ भाजपा है। सपा क्या कर रही है, मुस्लिम इलाको में मुशायरा होता है। मुशायरे के बाद जब घर जाता है तो कहा जाता है मुल्ला कहा जा रहा है। इतना ही नही ओवैसी ने कहा इस साल ईसाई लोग क्रिसमस नही बना पाए। वहां आरएसएस वालो ने जाकर खलल कर दी। क्या कोई पंजाब में जाकर सिक्खों के खिलाफ बोल सकता है। किसी ने सुनहरे गुरुद्वारे में जाकर बैदखिल की उसका क्या अंजाम हुआ। लेकिन यहां क्या होता है कोई मा ढंग से सो नही पाती उसे लगता है उसका बेटा दूर है पता नही कैसा होगा। कब आप बीजेपी के डर से इन लोगो को वोट देते रहेंगे। तो बताइए क्या हासिल होगा। यूपी में 2 फीसदी भी मुसलमानों के पास 2 एकड़ जमीन भी नही है। कैसे आपकी ज़िंदगी को बर्बाद किया जा रहा है। आपने सुना पढा और देखा, की कासगंज में अल्ताफ को पुलिस स्टेशन में मार दिया गया। अल्ताफ की जान लेली गई। वही जब लखमीमपुर में गुप्ता जी को मारा गया तो अखिलेश पहुच गए, मुख्यमंत्री पहुच गए। न हम मोदी से डरेंगे न हम योगी से डरेंगे न हम अखिलेश की बातों में आएंगे। न हम उस बूढ़ी कांग्रेस की बातों में आएंगे। अखिलेश और राहुल मिले थे गाना बना था यूपी को दो लड़कों का साथ पसंद है। फिर सपा बसपा मिल गए राहुल गांधी यहां से भाग कर केरला चले गए। जब अखिलेश और बीएसपी हार गई जैसे मुस्लिम वोट इनके बाप का खजाना है। मीडिया के लोग कहा जा रहे है आप, हमारा इंटरव्यू लेते है तो कहते है आप मुस्लिम वोट में सेंध डाल रहे है। सबकी नजर मुसलमान कहा जा रहा है। इलेक्शन के बाद कोई नही पूछेगा आपको। इलेक्शन तक आप इन्सान है। जब अखिलेश सरकार में थे तो उन्होंने स्लाटर हाउस को परमीशन नही दी बल्कि बन्द कर दिया था। इतना टाइम हो गया सपा वाले कहेंगे बाबा और मोदी पर कुछ नही बोले अरे तुम में और उनमें फर्क ही क्या है। मैं पार्लियामेंट में बैठा था तो मुलायम सिंह ने कहा था मोदी जी आप दोबारा पीएम बने। मेरे बुजुर्ग नही है मोदी जी। मुलायम सिंह बोल दिए कोई कुछ नही बोलेगे। अरे मुझपर आरोप लगाने वालों याद रखो। मुझमें क्या क्या कमजोरियां है मेरा रब जानता है जिस तरह से ये बकवास कर रहे है इनको लग रहा है कि कुर्सी तो इनसे छीन ली जाएगी। बरेली में अमित शाह आये थे गनीमत रही कि उन्होंने बरेली का जो डिग्री कालेज है। सुभाषनगर में कालेज बनाया जाए। अमित शाह को कालेज की फिक्र नही है पहले मीडिया वालो के पास एक कैमरामैन होता था लेकिन अब केवल रिपोर्टर ही कैमरा चला रहा है। योगी, मोदी, अमित शाह झूठ बोलते है ऐसी सफाई से झूठ बोलते है कि सामने वाला उस पर यकीन करेगा। बीजेपी सिर्फ हिंदुत्व के नाम पर इलेक्शन लड़ना चाहती है। जो नफरत फैलाते है उनका विकास हुआ है। जिन्होंने नरसंहार किया उनका विकास हुआ। हरिद्वार में धर्म संसद में क्या बोला जाता है। भारत के मुसलमानों का हाल रोहिंग्या मुसलमानों की तरह करना चाहिए। मिलिट्री से मुसलमानों को मरवाना चाहिए। रायपुर, छत्तीसगढ़ में कहा गया कि इंसनियत को बचाना है तो मुसलमानों को मार दो। तुमको अगर गांधी से नफरत है। गोडसे ने गांधी को क्यों मारा क्योंकि गांधी मुसलमानों की बात करते थे इसलिए गोडसे ने मारा था। कांग्रेस जो नाटक करती है।

 

 

बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: