Bareilly news : औघड़दानी कावड़ सेवा समिति ने किया कांवड़ियो का स्वागत।
बरेली l औघड़दानी सेवा समिति के महन्त दीपक द्विवेदी और कपूरी महन्त राजेश कुमार के नेतृत्व में गंगापुर चौराहें पर पुष्पवर्षा फूलमालाएं पहनाकर मिठाई, फल इत्यादि बांटकर कावडियों का स्वागत किया गया
और हरिद्वार से जल भरकर बरेली होते हुए गोला गोकर्णनाथ को भोले बाबा के जयकारे लगाते हुए रवाना किया गया।पैरो में छाले, सूजे पैर और थकान के बाबजूद भी कांवड़ियो में जोश और उत्साह की कमी नहीं थी। बेड़े के महन्त सुदेश गुप्ता और अनमोल अग्रवाल भोले ने एक स्वर में कहा कि कावड़ लाकर भोले बाबा को जल चढ़ाने से तन की शुद्धि और मन एव आत्मा को बहुत सकून मिलता है और भोले बाबा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करतें हैं। बेड़े में जल लाने बाले सुदेश गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, सुदेश सक्सेना, अभिषेक गुप्ता, शरद गुप्ता, रवि मौर्य थे। स्वागत करने वाले मुख्यता दीपक द्विवेदी, राजेश कुमार, अजय अग्रवाल, समर्थ अग्रवाल, आशा अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, स्वेता अग्रवाल, पलक, लक्ष्य, आरुष आदि मैजूद रहे।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !