Bareilly News : टैम्पू पलटने से एक की मौत 2 घायल
बरेली के थाना बिथरीचैनपुर निवासी राजकुमार बरेली से घर जा रहा था नवदिया झादा के पास टैम्पू पलट गया
जिसमे राजकुमार और दो सवारी घायल हो गई घायलों लो निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज दौरान राजकुमार की मौत हो गई राजकुमार की पत्नी रामवती और 7 लड़के दो लड़किया है
परिजनों ने बताया टेम्पू पुलिस ने पकड़ लिया है ड्राइवर शराब के नशे में था पुलिस ने शव का पंचनामा भरके शव पोस्टमार्टम को भेजा