Bareilly news : थाना बारादरी व एसओजी टीम #bareillypolice द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार
थाना बारादरी व एसओजी टीम #bareillypolice द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1415 पेटी शराब ब्रान्ड़ शबनाम अगुंरी ( कीमत लगभग 45 लाख ) व ट्रक नं0 यूपी 25 बीटी 6310 ( दस टायरा ) बरामद करने के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बरेली की बाईट ।
बरेली से ब्यूरो चीफ़ अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !