Bareilly News ; शादी का झांसा देकर लगातार 2 साल तक प्रार्थिनी का यौन शोषण किया
बरेली ( अमरजीत सिंह )- प्रार्थिनी एक गरीब महिला है जो कि मेहनत | मजदूरी करके अपना भरण पोषण करती है । विपक्षी हाफिज फिरोज अहमद पुत्र शब्बीर अहमद कस्बा फरीदपुर ने प्रार्थिनी को मीठी मीठी बातों में लेकर प्रार्थिनी को शादी का झांसा देकर लगातार 2 साल तक प्रार्थिनी का यौन शोषण किया
प्रार्थिनी से रूपयों की मांग की इस तरह विपक्षी ने प्रार्थिनी से 5 लाख 50 हजार रूपय प्राप्त कर लिए जब प्रार्थिनी ने विपक्षी फिरोज अहमद से शादी करने के लिए कहा व शादी करने का दबाव बनाया तो विपक्षी ने काफी टाल मटौल करने के बाद शादी करने से माफ इन्कार कर दिया और रूपये देने से भी साफ मना कर दिया । उक्त के संम्बन्ध से पार्शिनी ने एक प्रार्थना पत्र श्रीमान जी के समक्ष प्रस्तुत किया जिसकी जांच पुलिस चौली फरीदपुर का प्रेषित की गयी तो गांव के ही इम्तियाज खां पुत्र प्यारे खा निवासी मोहल्ला माहिगिरी हबीब अहमद उर्फ गन्दा मेम्बर पुत्र फिदा हुसैन एवं विपक्षी का चाचा हफि अनीश व मोहम्मद उमर बदमाश आदि निवासीगण फरीदपुर थाना बहेड़ी में प्राधिनी पर समझौता करने का दबाव बनाया प्रार्थिनी के समझौता करने से इन्कार कर दिया तो विपक्षी इम्त्यिाज एवं गन्ठा मेम्बर ने हाफिज फिरोज अहमद से पैसे लेकर एक झूठा समझौतानामा प्रार्थिनी की तरफ से पुलिस अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर कार्यवाही को समाप्त करवा दिया