Bareilly News : ईवीएम स्ट्रांग रूम पर लगे कैमरो में छेड़छाड़ की सूचना मिलते ही पहुचे सपाई
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली प्रशासन द्वारा ईवीएम स्ट्रांग रूम पर लगे कैमरो में छेड़छाड़ को लेकर खबर मिलते ही जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप के आव्हान पर समाजवादी पार्टी बरेली के महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुल्तानी समेत पार्टी के बड़े सभी नेता एवं प्रत्याशी गण ईवीएम स्ट्रांग रूम केम्प पर बड़ी संख्या में पहुंचे
वहां जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने स्थिति का जायजा लिया और स्ट्रांग रूम के अंदर जाकर वहां की स्थिति जानी व संगठन द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं सचेत रहने के निर्देश दिए । शिवचरन कश्यप , शमीम खाँ सुल्तानी , अताउर रहमान , सहजिल इस्लाम , सतेंदर यादव , संजीव यादव , अफरोज अंसारी , सुरेश गंगवार , डॉ साहजेब , द्रोण कश्यप , शिवम राज कश्यप आदि प्रमुख लोग मौके पर मौजूद रहे ।