Bareilly News : नई फायर बिग्रेट,सामान्य आग पर बिना पानी पाया जाएगा काबू।
बरेली में पहुंची नई फायर बिग्रेट,सामान्य आग पर बिना पानी पाया जाएगा काबू।
बरेली में अग्निशमन विभाग को नई गाड़ी दी गई है जिसमे कई ये गाड़ी कई नई तकनीकों से लैस है…सामान्य आग पर काबू पाने के लिए पानी का इस्तेमाल न करके सिलेंडरों से आग बुझाई जाएगी इसके लिए गाड़ी में सिलेंडर मौजूद है….इस फायर विग्रेड की गाड़ी को सबसे पहले जिले के कप्तान मुनिराज गोबू के सामने लाया गया…अब आग सामान्य आग अगर किसी गली में लग जाए और वहां तक वाहन पहुंचने में दिक्कत हो तो इसमें।मौजूद सिलेंडरों से उसको तत्काल बुझाया जा सकता है…इस गाड़ी की खूबियों को बरेली एसएसपी आफिस में लेजाकर बताया गया…अभी बरेली में ये पहली फायर बिग्रेड की गाड़ी आई है अभी और भी गाड़ियों को बरेली फायर बिग्रेट को सौंपा जाएगा।