Bareilly news : NCP पार्टी ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति को कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन सौंपा
बरेली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन सौंपा
जिसमें उन्होंने मांगे रखी है कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते उत्पाद शुल्क में वृद्धि एवं राज्य सरकारों द्वारा वेट की वर्दी लगाकर पेट्रोल डीज़ल रसोई गैस की कीमतें लगातार बढ़ाई जा रही है जिसमें आप जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, किसान आंदोलन को 112 दिन बीत चुके हैं परंतु अभी तक कोई भी हल नहीं निकाला गया जिसके दौरान ढाई सौ किसान मौत की नींद सो चुके हैं मृतक किसानों के परिजनों को 50 लाख मुआवजा देने की मांग की है। बैटरी रिक्शा असीमित मात्रा में हो जाने के कारण स्टैंड स्थापित करने की मांग की है विकलांग विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन ₹500 प्रति माह मिलती है जिसको 2000 प्रतिमा करने की मांग की है शहर में चौपला लाल फाटक सैटलाइट बस स्टैंड सहित अनेकों फ्लाईओवर निर्माण सर्विस रोड रुके पड़े हैं जिनको जल्द पूर्ण कराने की मांग की जनपद में 3 वर्ष में 300 से अधिक बेटियों के साथ रेप की घटनाओं के आंकड़े हत्या लूटमार चरम सीमा पर है ऐसे अपराधों को रोकने एवं चल रहे मुकदमों को निपटाने की मांग की है कई जगहों पर राशन सरकारी निर्देश से कम दिया जा रहा है उसकी जांच करवा कर उच्च कार्रवाई की मांग की इसके सहित अन्य मांगे भी की गई ज्ञापन देने वालों में मुजफ्फर अली अंसारी फिरोज अहमद वाहिद अंसारी रिजवान नन्हे शाह गुड्डू शौकीन शाह परबेड़ा राशिद नरगिस अरशद अहमद कासिम इरफान बंटी अमजद अली मनोज यादव आदि लोग उपस्थित रहे
बरेली से ब्यूरो चीफ़ अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !
