Bareilly News : नरेंद्र मोदी यूथ ब्रिगेड की समीक्षा बैठक
बरेली नरेंद्र मोदी यूथ ब्रिगेड की समीक्षा बैठक में
प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हेमंत गंगवार तथा मुरादाबाद के प्रदेश संगठन मंत्री सहदेव सिंह पीलीभीत के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह की बैठक में नरेंद्र मोदी युद्ध के पदों पर नियुक्त पदाधिकारियों का कार्य देखते हुए सही कार्य न करने की दशा में उन्हें उनके पद से हटा दिया गया तथा नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। जिसमें अनिता राय जी को प्रदेश अध्यक्ष महिला विग नरेंद्र मोदी युद्ध। पोषाकी लाल को विधानसभा प्रभारी बनाया गया। तथा अजय शर्मा जी को जिला प्रभारी बनाया गया। इस बैठक में प्रतिनिधि दीपू कश्यप, अजय कुमार मीडिया प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राठौर, जिला अध्यक्ष सचिन, महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह,पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी पंडित नितिन गौड़, जिला महामंत्री रवि गंगवार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राकेश प्रजापति, जिला मंत्री जितेंद्र कुमार, जिला संगठन मंत्री अश्वनी शर्मा, सक्रिय सदस्य रोहित कश्यप, पप्पू केसरी, राहुल सकलानी, मनीष श्रीवास्तव, विकास कुमार, कार्यकर्ता अधिक संख्या में मौजूद रहे। तथा मोदी जी के कार्य को आगे बढ़ाने में सभी कार्यकर्ताओं ने आश्वासन दिया तथा बहुत अधिक संख्या में लोग बैठक में उपस्थित रहे।