Bareilly News- नगर विधायक ने अपनी विधायक निधि से बनी विभिन्न सड़कों का उद्घाटन किया !
बरेली (मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार के प्रस्ताव पर डूडा द्वारा पीलीभीत बाईपास रोड सुरेश शर्मा नगर अग्निहोत्री भवन के निकट बनी इंटरलॉकिंग की सड़क,
श्री अग्निहोत्री के निवास से श्री जोशी जी के मकान तक,होली चौराहे से माधव के निवास तक हुए नाली के निर्माण कार्य का निरीक्षण ,
सुरेश शर्मा नगर मार्केट के निकट नवनिर्मित सी.सी सड़क,और जोगी नवादा प्रथम ऑप्टिकल के निकट नवनिर्मित सी.सी सड़क का उद्धघाटन
नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार ने वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट के साथ किया !
इस अवसर पर पार्षद डॉ. विजय वाल्मीकी, श्री साकेत सुधांशु शर्मा, श्री रूपनवाल,आर.ई.डी अभियंता श्री अग्निहोत्री व आदि स्थानिए गण उपस्थित थे।