Bareilly News : नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण अभियान कोतवाली से कुतुबखाना तक
बरेली। नगर आयुक्त के निर्देश पर शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चलाये जा रहे
अभियान के अंतर्गत उत्तम कुमार और शैली गुप्ता के नेतृव में कोतवाली से कुतुबखाना चौराहे तक नगर निगम के टीम ने खम्बो पर लगे होर्डिंग बैनर, और सड़क पर अतिक्रमण को हटाया और माल ज़ब्त किया शेली गुप्ता ने बताया ये अभियान 9 दिसम्बर से चलाया जा रहा है और आगे भी चलता रहेगा।अतिक्रमण दस्ते की टीम को देखकर लोगों ने सड़क पर रखा सामान उठाना शुरू कर दिया।