Bareilly news : स्वयं सहायता समूह को निरस्त करने की ज़िलाधिकारी से सदस्यों ने की मांग
बरेली। आयुषी स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत पहुंचा खुर्द विकासखंड एवं तहसील मीरगंज जिला बरेली के सदस्यों ने जिला अधिकारी को लिखित शिकायत पत्र दिया
और मांग की के इस स्वयं सहायता समूह को निरस्त किया जाए उनने कहा कि हम गांव की सभी महिला सदस्यों ने मिलकर 26 अक्टूबर 2020 को आयुषी स्वयं सहायता समूह का गठन किया जिसके अध्यक्ष सोमवती पत्नी सतबीर व कोषाध्यक्ष पत्नी कोषाध्यक्ष नंद रानी पत्नी परमानंद सचिव गुड़िया पत्नी जसवीर सिंह सहित नौ सदस्यों का गठन किया गया सदस्य गुड़िया पत्नी जागीर ने गांव की राजनीति और दुर्भावना से प्रेरित होकर आयुषी स्वयं सहायता समूह पर झूठ एवं मिथ्या आरोप लगाएं 3 दिसंबर 2021 को जब जांच की गई तो आरोप निराधार निकले स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष सोमवती व नन्द रानी को बिना प्रस्ताव के कोई मीटिंग मीटिंग करते हुए अनुचित तरीके से सांठगांठ करके हटा दिया उनके हटाए जाने की कोई सूचना भी नहीं दी गई और स्वयं समूह को चलाने लगे जो कि नियम विरुद्ध है उन्होंने कहा कि इस ऐसी स्वयं सहायता समूह को निरस्त किया जाए और और इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाने की मांग की है शिकायत करने वालों में ममता नंदरानी चंद्रकांता रेखा आदि मौजूद रहे
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !