Bareilly News : मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में स्तरीय परियोजना प्रबन्धन ईकाई की बैठक सम्पन्न

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठन (एफ0पी0ओ0) नीति-2020 के अन्तर्गत जनपद बरेली के कृषक उत्पादक संगठनों की जिला स्तरीय परियोजना प्रबन्धन ईकाई की बैठक सम्पन्न

मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित कृषक उत्पादक संगठनों को जनपद रामपुर के द्वारा किये जा रहे अनुकरणीय कार्यों की तरह जनपद बरेली में भी कार्य किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया

बरेली, 06 मार्च। मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश की अध्यक्षता में आज कृषक उत्पादक संगठन (एफ0पी0ओ0) नीति-2020 के अन्तर्गत जनपद बरेली के कृषक उत्पादक संगठनों की जिला स्तरीय परियोजना प्रबन्धन ईकाई की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार सम्पन्न हुई।

मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित कृषक उत्पादक संगठनों को जनपद रामपुर के द्वारा किये जा रहे अनुकरणीय कार्यों की तरह जनपद बरेली में भी कार्य किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपार संभावनाओं के दृष्टिगत बहुआयामी/बहुप्रयोगी उन्नतिपरक कार्य किये जाने हेतु आहवान किया गया।

उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद बरेली में कुल 73 कृषक उत्पादक संगठन एफ0पी0ओं0 शक्ति पोर्टल पर पंजीकृत है, जिनमें से एफ0पी0ओ0 शक्ति पोर्टल पर दिये गये पैरामीटर के अनुसार कुल 09 कृषक उत्पादक संगठन सक्रिय है, शेष 64 कृषक उत्पादक संगठनों के द्वारा पोर्टल पर अपने संगठन की महत्वपूर्ण प्रविष्टियॉ पूर्ण नहींं की गयी है,

जिस पर उप कृषि निदेशक के द्वारा जनपद बरेली के कृषक उत्पादक संगठनों से पोर्टल पर अपूर्ण प्रविष्टि को पूर्ण किये जाने हेतु अनुरोध किया श, जिससे कि शक्ति पोर्टल पर जनपद का कोई भी कृषक उत्पादक संगठन निष्क्रिय न होने पाये।

साथ ही जानकारी दी कि एफ0पी0ओ0 के सदस्यों की न्यूनतम संख्या 50, निदेशक मण्डल में 05 महिलाऐं, शेयर धारकों की संख्या, वार्षिक टर्न ओवर, खाद्य संस्करण तथा कृषि अवस्थापना आदि कार्यों के पूर्ण होने पर ही सक्रिय एफ0पी0ओ0 को ही भविष्य में विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा।

बैठक में रामपुर कृषक फार्मर प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड के प्रतिनिधि श्री आर0के0 गोला के द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा वर्ष-2020 में कृषक उत्पादक संगठन का गठन किया गया है,

जिसके उपरान्त संगठन के माध्यम से गौ सवंर्धन, जीवामृत खाद, कैमिकल फ्री खेती, ऑर्गेनिक फसल, मूल्य वर्धित उत्पाद, आहार से उपचार, निरोगी जीवन, एवं सम्द्व किसान विषयक वीडियों प्रदर्शन कराते हुए उक्त को अपनाने हेतु सुझाव/सलाह दी गयी।

रामपुर फार्मर प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड के द्वारा जानकारी दी गयी कि उनके संगठन के द्वारा 04 प्रकार की पोषण किट तैयार की गयी है, जिसमें क्रमशः 01. 6-10 वर्ष के बालक/बालिकाऐ, 02. 10-19 वर्ष के बालक/बालिकाऐ, 03. गर्भवती महिलाए एवं 04. स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लियें।

पोषण किटों का वितरण ऑगनबाडी केन्द्रों, प्राथमिक विधालय के छात्र-छात्राओं में वितरण की जाती है। रामपुर कृषक फार्मर प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड के प्रतिनिधि श्री आर0के0 गोला के द्वारा अपील की गयी कि इच्छुक कृषक उत्पादक संगठन द्वारा हमारे संगठन के काल सेन्टर के मो0न0 9311298667 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अन्त में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रतिभागी अधिकारियों, रामपुर कृषक फार्मर प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड के प्रतिनिधियों एवं कृषक उत्पादक संगठनों का धन्यबाद ज्ञापित किया।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: