Bareilly News : वकीलों ने बनाई मानव श्रृंखला , घायलों को 5 लाख रुपए मुआवजे की मांग
बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के सदस्यों ने गाजियाबाद की घटना के विरोध में बरेली जंक्शन रोड कचहरी चौराह पर मानव श्रृंखला बनाई और कार्य का बहिष्कार करते हुए आक्रोश व्यक्त किया इस अवसर पर बरेली बार एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र प्रसाद ध्यानी एडवोकेट ने कहा कि हमारी यह मांग है कि जिला जज गाजियाबाद का तुरंत स्थानांतरण किया जाए और उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाए और जो हमारे वकील साथियों पर लाठी चार्ज हुआ है उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए।
उनकी मांग है इस मामले में उच्च न्यायालय के जज जिला जज को तुरंत निलंबित करें उन्होंने यह भी मांग है कि जिला जज के आदेश पर जिन पुलिसकर्मियों द्वारा वकीलों पर बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित किया जाए साथ दोषी पुलिस अधिकारियों पर रिपोर्ट दर्ज होने के साथ केस में एसआईटी जांच भी हो।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल