बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव नवदिया झादा के रहने बाले अधिवक्ता हरेंद्र पटेल ने अपनी फेसबुक आईडी हैक किये जाने की एसएसपी से शिकायत की है।
हरेंद्र ने बताया कि वो एक अधिवक्ता है और उसकी एक फेसबुक आईडी हरेंद्र पटेल नाम से थी जिसे वह पिछले काफी समय से वो इस फेसबुक आईडी का इस्तेमाल नहीं कर रहा था।कुछ समय से उसकी फेसबुक आईडी से अनर्गल पोस्ट किए जाने लगे है।हरेंद्र ने उन सारे पोस्टों की प्रति निकालकर एसएसपी बरेली से शिकायत की है वकील ने कहा कि इन पोस्टों की बजह से उसकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है जिससे कभी भी उसे कोई बड़ा नुकसान हो सकता है।एसएसपी बरेली ने मामले में।जांचकर कार्यवाही करने की मांग की है।