Bareilly News : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर
बरेली, 28 अगस्त। भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना ‘‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना‘‘ को पूरे प्रदेश में लागू करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि प्रत्येक जनपद में शासन/निदेशालय द्वारा जनपद को आवंटित लक्ष्य में विभिन्न 18 ट्रेडों में चयन करने हेतु निर्धारित किया गया है।
चयनित ट्रेडों जैसे- सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, चटाई, झाडू, डलिया, कारपेंटर, नाव, अस्त्र, लोहार, ताला, हथौड़ा और टूलकिट, गुड़िया और खिलौने, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी एवं मछली का जाल बनाने का कार्य करते हो।
उन्होंने कहा कि योजना के पात्र अभ्यर्थी/इच्छुक लाभार्थी अपना पंजीकरण ऑनलाइन के वेबसाइट pmvishkarma.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर, 2023 है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लाभार्थियों का पंजीकरण, पंचायती राज विभाग/नगर विकास विभाग/समाज कल्याण विभाग/कौशल विकास विभाग/आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक विभाग तथा जनपद के विकास खण्डों, तहसीलों एवं ग्राम सचिव एवं अन्य विभागों की सहायता से अभ्यर्थियों का सत्यापन कराते हुये त्रिस्तरीय जनपद स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा गठित चयन समिति के माध्यम से किया जायेगा।
उक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने दी है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन