Bareilly News : जमात रज़ा ए मुस्तफा ने आयशा फ़िल्म के ट्रेलर को बंद करने की मांग की
बरेली। जमात रज़ा ए मुस्तफा के कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी की ज्ञापन देकर आयशा फ़िल्म के ट्रेलर को बंद करने की मांग की
उन्होंने कहा कि हज़रत पैगम्बर मो साहब की पत्नी आयशा के नाम से एक फ़िल्म का ट्रेलर वसीम रिज़वी ने बनाया है उससे मुसलमानों की भावनाओ को चोट पहुंच रही है मां आयशा मुसलमानों की आस्था का केंद्र है और उसमें जो भी दिखाया गया है सब झूट है और इससे हमारी भावनाएं आहत होरही है उसको यू ट्यूब से जल्द हटवाया जाए।