Bareilly News : एक डॉग लवर को पिटबुल प्रजाति का कुत्ता पालना महंगा पड़ गया
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar
बरेली । एक डॉग लवर को पिटबुल प्रजाति का कुत्ता पालना महंगा पड़ गया ।।दरसल कुत्ते मालिक की यह गलती थी कि उसने अपने पिटबुल को घुमाने के बाद प्यार से उसके सिर पर हाथ फेर दिया था।
बस क्या था पिटबुल बिगड़ गया और अपने ही मालिक की जान का दुश्मन बन गया पितबुलने सीधे अपने मालिक के मुहं पर हमला कर उसके चहेरे पर गहरे जख्म दे दिए उसे तुरंत बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर ने उसके चहेरे की सर्जरी की है। बताया जाता है
थाना सीबी गंज क्षेत्र के रहने वाले आदित्य शंकर गंगवार इस बीच पिटबुल मालिक के परिजनों ने उसे जंगल मे ले जाकर कहीं छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक सीबीगंज के खलीलपुर रोड शिव ज्ञान डिग्री कालेज के चेयर मैन शंकर लाल के बेटे आदित्य शंकर गंगवार ने पिटबुल जाति का एक सफेद रंग का कुत्ता करीब पिछले 6 माह से पाल रखा था हालांकि कुत्ते की यह पिटबुल जाति कई देशों में पालने पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
पिटबुल प्रेमी आदित्य शंकर अपने कुत्ते को टहलाने के लिए उसके सिर पर हाथ फिरा रहा था तभी कुत्ते ने उसके चेहरे पर हमला कर गंभीर रूप से काट जख्मी कर दिया। परिजनो ने किसी तरह कुत्ते के हमले से उसे छुड़ाया गंभीर घायल को उपचार के लिए महानगर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
आदित्य गंगवार की सभासद का लड़ चुका चुनाव
सीबीगंज के वार्ड नंबर 22 के पार्षद शंकर लाल गंगवार का बेटा आदित्य शंकर लाल पशु प्रेमी है इसी कारण उसने अपने घर में दो कुत्ते पाल रखे थे इसमें एक रोट रोलर भी बताया जाता है आदित्य खुद भी पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका है पर आदित्य की छबि एक समाजसेवी की भी है।