Bareilly News : इस्लामिया स्कूल की कमेटी की जांच करने की मांग की। मुस्लिम सेवा संघ
बरेली। मुस्लिम सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम कुरैशी के नेतृत्व में मंडलायुक्त को १४सूत्रीय ज्ञापन दिया और इस्लामिया स्कूल और मोंटेसरी स्कूल की कमेटी द्वारा की जारही गड़बड़ियों प्र रोक लगाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि क़ाज़ी अलीमुद्दीन ने ८नए फर्जी सदस्य बनाकर कमेटी में गोलमाल करने की नीयत खुर्दबुद की और उनके खिलाफ कोतवाली में अभियोग भी दर्ज है ।हसीन हुसैन ने इस्लामिया स्कूल को १००दुकानों का भी किराया की रकम में गड़ बड़ की हैउन्होंने मंडल आयुक्त से आल इंडिया मुस्लिम एजु सेकेशन सोसायटी के खातों की जांच की मांग की हैज्ञापन देने वालों में इस्लाम अली,मोहसिन खान,जाहिद अली,नईम कुरैशी, फाजिल रज़ा सलमानी, खुरशेद खान आदि उपस्थित रहे।