Bareilly News : भारतीय युवा कॉंग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के साथ वार्ता
भारतीय युवा कॉंग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एंव प्रभारी
उत्तर प्रदेश श्री हेमन्त ओगले तथा पश्चिम उत्तर प्रदेश युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष श्री ओमवीर यादव के बरेली आगमन पर 19 जुलाई शुक्रवार को 11:30 बजे सर्किट हॉउस चौराहा स्थित IDBI Bank के ऊपर मेक्सिम हाल में आपके सम्मानित प्रतिनिधि एंव छायाकार जी के साथ वर्तमान हालात पर वार्ता करते हुये कहा कि देश व प्रदेश में अराजकता साम्प्रदायिक वैमनस्यता का माहौल स्थापित हो चुका है सरकार एंव कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी है प्रदेश में सरे आम पुलिस बालों की हत्यायें एक साथ 9 लोगों की हत्यायें तथा इनके नेताओं द्वारा इसका प्रमाण है उन्होने कहा कि बहुत जल्द युवा कॉंग्रेस भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एंव किसानों , नौजवानों तथा जनता से किये वायदों की याद दिलाने हेतु सड़को पर जन आन्दोलन करती नज़र आएगी उक्त दोनो नेताओं ने कहा हम अपनी ताकत को बढ़ाने के वार्ड बूथ स्तर कुंडी बजाओ अभियान चलाएगी