Bareilly News : आईबीएफए बरेली मंडल टीम का गठन , किया पत्रकारों का सम्मान
बरेली (अशोक गुप्ता )- इडो बॉडी बल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन का निजी होटल में आईबीएफए के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु चौहान द्वारा आईबीएफए बरेली मंडल टीम का गठन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान सम्मान समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ उत्तर प्रदेश की टीम के पदाधिकारी कों स्मृति चिन्ह और माला पहनाकर उनका सम्मान किया। वही आईबीएफए की राष्ट्रीय टीम ने नदीम खान को पूर्ण बहुमत से बरेली आईबीएफए का मंडल अध्यक्ष पद से मनोनीत किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु चौहान ने कहा कि कि बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता एक स्वस्थ परंपरा है। उन्होंने कहा कि आज जहां युवा नशे की ओर से जा रहा है। युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए। इस बीच मंडल अध्यक्ष नदीम खान ने कहा कि कोविड के दौरान लोगों को फिटनेस की अहमियत का पता चला। इस दौरान टीम में पंकज अग्रवाल जनरल सेक्रेटरी, आसिफ अहमद कोषाध्यक्ष,प्रवीन भारद्वाज चेयरमैन,निसार पहलवान को सिक्योरिटी पद पर मनोनीत किया।पत्रकारों में अशोक कुमार गुप्ता , शहवाज , मुनिव , ताहिर वेग विनय चौहान आदि का सम्मान किया गया ।